विधायक धन सिंह ने किया ¡विकास के तीन साल-बातें कम काम ज्यादा¡ पुस्तिका का विमोचन

Spread the love

नई टिहरी। टिहरी विधायक डा० धन सिंह नेगी ने भाजपा सरकार के तीन साल पूरे होने पर विकास के तीन साल-बातें कम काम ज्यादा पुस्तिका का विमोचन बहुद्देशीय हाल में किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबको साथ लेकर विकास की सोच पर भरोसा करती आई है। सरकार ने जनता के द्वार जैसी थीम को लेकर लोगों के बीच जाकर काम करने का काम किया गया है। टिहरी विधानसभा में भी 15 साल बनाम 3 साल को देखें तो स्पष्ट लगता है, पिछले पंद्रह सालों में विकास के इतने काम नहीं हुये। जितने इन तीन सालों में हुआ। पुस्तक विमोचन के मौके पर विधायक डा धन सिंह नेगी ने विकास कामों को गिनाते हुये कहा कि विधायक निधि को भी विकास के कामों में खर्च किया गया है। कोरोना काल में गांव से लेकर स्कूलों सहित तमाम संस्थानों को सेनेटाइजर व मशीनें बांटकर लोगों को मदद पहुंचाई गई। अब तक 500 से गरीब, निर्धन व असहाय परिवार की कन्याओं को वेतन से मानटीका देने का काम किया है। पेयजल योजनओं के लिए करोड़ा रुपयों स्वीकृत करवाकर आने वाले तीस सालों की आबादी को देखते हुये योजनाओं को निर्माण करवाया जा रहा है। जिससे पेयजल संकट पूरी तरह से दूर होगा। कोटी कालोनी में चार करोड़ की लागत से हैलीपेड का निर्माण किया गया है। टिहरी झील में सी प्लेन उतारने के एमओयू भी साइन किया गया है। विधायक नेगी ने कहा की उनका मकसद विधानसभा के हर गांव को सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना है। जिसके लिए वे लगातार काम कर रहे हैं। लोगों के सुझाव भी विकास कामों के लिए आमंत्रित किये जा रहे हैं। पुस्तिका के विमोचन के मौके पर सीडीओ अभिषेक रूहेला ने कहा कि विकास को लेकर आम लोगों के साथ प्रवासियों को साथ लेकर काम किया जा रहा है। पुस्तिका से लोगों को विकास कामों में मदद मिलेगी। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील बहुगुणा, चंबा ब्लाक प्रमुख शिवानी विष्ट, रवि सेमवाल, बेबी असवाल, भूपेंद्र चौहान, असगर अली, अबरार अहमद, बलबीन नेगी सहित दर्जनों मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *