विधायक डा धन सिंह ने चंबा पालिका को बांटी स्प्रे मशीनें व दवा

Spread the love

नई टिहरी। चम्बा नगर पालिका परिषद में टिहरी विधायक डा. धन सिंह नेगी ने पालिका के सभी 9 वार्डों मे स्प्रे मशीन एवं 180 लीटर सोडियम हाइपो क्लोराइड का वितरण विधायक निधि मद से किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पालिका के सभी जन प्रतिनिधि आम लोगों के साथ मिलकर कोरोना से निपटने काम करें। इसके लिए सेनेटाइजेशन का काम पालिका में तत्परता से किया। सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनने का अनिवार्य रूप से अनुपा करवाया जाय। स्प्रे मशीन दवा वितरण के मौके पर पालिकाध्यक्ष सुमना रमोला ने कहा कि पालिका सेनेटाईजेशन को लेकर पूरी तरह से तत्पर है। सहयोग के लिए विधायक नेगी का सहयोग जताते हुये उन्होंने कहा कि वार्डों को स्प्रे मशीन व दवा मिलने से सेनेटाईजेशन के काम गति मिलेगी। इससे कोरोना के रोकथाम में भी हम सफल होंगे। पालिका ईओ एसपी जोशी ने कहा कि पालिका में सफाई मित्रों व पालिका सभासदों के सहयोग से कोरोना से निपटने के लिए कारगर कदम उठाये जा रहे हैं। नियमित सेनेटाईज्ड कर पालिका क्षेत्र को संक्रमण मुक्त क्षेत्र बनाये जाने काम किया जा रहा है। विधायक नेगी व जिला प्रशासन के सहयोग को उन्होंने कोरोना काल में अहम बताते हुये कहा कि इस तरह के सहयोग से कोरोना से निपटने में पालिका को भारी मदद मिलेगी। सभी वार्डों अब सेनेटाईजेशन का काम ओर तेजी से होगा। इस मौके पर सुनैना शाह, गौरव नेगी, विकास बहुगुणा, मनोरमा नकोटी, रघुबीर रावत, विक्रम चौहान, मंडल अध्यक्ष भाजपा धर्म सिंह रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष दरमियान सिंह सजवाण, गौरव गुसाईं, विजय लक्ष्मी चौहान, मानवेंद्र विष्ट, गौरव नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *