विधायक फर्त्याल ने किया सांस्कृतिक मंच का उद्घाटन
चम्पावत। पाटी ब्लॉक के अमौली ग्राम पंचायत में विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने विधायक निधि से बने सांस्कृतिक मंच का उद्घाटन किया। इस दौरान अमौली के भूमिया मंदिर में तीन दिनी अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया था। ग्रामीणों ने मूलाकोट-अमौली सड़क को ठीक करने और चौड़ीकरण की मांग की। विधायक ने शीघ्र सड़क ठीक करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में बीडीसी सदस्य प्रकाश जोशी, जिला पंचायत प्रतिनिधि केशर सिंह अधिकारी, प्रधान प्रतिनिधि पूरन भट्ट, श्याम सिंह ढेक, सुरेश भट्ट, दीपक भट्ट आदि मौजूद रहे।