विधायक जोशी ने किया अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का दौरा
देहरादून। देहरादून के प्रेमनगर स्थित मिठ्ठी बेहड़ी गांव में भारी बारिश से कई मकानों को अत्यधिक नुकसान हुआ है। रविवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों संग प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। विधायक जोशी ने कहा कि शनिवार रात्रि में मसूरी विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कई मकानों एवं फसलों को नुकसान हुआ है। उन्होनें बताया कि मसूरी रोड़ में निर्माण कार्य चल रहा है और लोनिवि अधिकारियों से लगातार वार्ता की जा रही है। इससे पहले विधायक जोशी ने विजय कालोनी एवं बद्रीनाथ कालोनी में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों को हरसम्भव मदद का भरोसा दिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल, पार्षद गोविन्द सिंह गुसांई, वीरेन्द सिंह रावत, मामचन्द्र, पार्षद सत्येन्द्र नाथ आदि उपस्थित रहे।