विधायक जोशी ने किया वाल्मिीकि मंदिर का लोकार्पण
देहरादून। महर्षि वाल्मिीकि जन्मोत्सव के अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने देहरादून के वार्ड 11 विजय कालोनी में भगवान वाल्मिीकि मंदिर का लोकार्पण किया। विधायक जोशी ने कहा कि जल्द ही मंदिर के निकट टिन शेड का निर्माण किया जाऐगा ताकि कालोनी में स्थानीय लोगों के छोटे-छोटे कार्य हो सकें। उन्होनें कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मैं सदैव तत्पर रहता हॅू ताकि जनता को किसी भी प्रकार से समस्या न हो। इस अवसर पर पार्षद सत्येन्द्र नाथ, प्रदीप रावत, भावना, किशोरी लाल, कुशाल गिल, ओम प्रकाश बावड़ी सहित कई अन्य उपस्थित रहे।