कोटद्वार-पौड़ी

विधायक ने किया बंजा देवी-नौदानू सम्पर्क स्टील गार्डर पुल का उद्घाटन, जनप्रतिनिधियों ने की मूलभूत समस्याओं के निराकरण की मांग 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रिखणीखाल ब्लॉक में नवनिर्मित बंजा देवी-नौदानू सम्पर्क स्टील गार्डर पुल का लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने विधिवत उद्घाटन किया। 221.24 लाख की लागत से 106 मीटर लंबा पुल बनाया गया है। इस मौके पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने विधायक को नेटवर्किंग ब्राडबैंड सेवा, वन्य जीवों से खेती सुरक्षा बाड़ लगाने, सड़क निर्माण, पेयजल सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दिलीप रावत ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई है। लोगों को इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया विनीता ध्यानी ने कहा कि जिला पंचायत के रास्तों जो जमींदोज या किन्हीं कारणों से अदृश्य हो गए हैं का मापन किया जाय। ग्रामसभा कांडा के दियोड़ से कांडा नाला तक सीसी मार्ग में तब्दील किया जाय। जवाड़ियूंरौल व कांडा नाला, दियोड़ खेती युक्त भू-भाग पर कृषि एवं भूमि संरक्षण विभाग द्वारा घेरबाड़ की जाय। पौराणिक तैड़िया स्थित श्री बद्रीनाथ मंदिर सौंदर्यीकरण एवं बंजादेवी मंदिर सौंदर्यीकरण हेतु धनराशि स्वीकृत की जाय। जवाड़ियूंरौला स्थित प्राचीन घट आटा पिसवाने की चक्की के निर्माण हेतु संबंधित विभाग से आवश्यक सामग्री प्रदान करवाई जाय। ग्रामसभा कांडा एवं ग्रामसभा कर्तिया के जरूरतमंद तोकों में जलजीवन मिशन के तहत शीघ्र सर्वेक्षण कर कार्रवाई शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि जिला योजना से लैंटाना उन्मूलन हेतु धनराशि स्वीकृत करवाई जाय। तैड़ियाखाल से तैड़िया गांव तक जीप रोड़ स्वीकृति करवाई जाय। नेटवर्क की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए शीघ्र ही जियो टावर लगवाने हेतु केंद्रीय मंत्रालय से मंजूरी दिलवाई जाय और कार्यरत बीएसएनएल सेवा को दुरुस्त बनाने हेतु प्रयास किए जाय। उन्होंने कहा कि विगत कुछ माहों से अवरूद्ध किसान सम्मान निधि का शीघ्र ही किसानों को लाभ आवंटित किया जाय।
ग्राम प्रधान कर्तिया शर्मिला देवी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक दिलीप सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि विनयपाल नेगी जिला पंचायत सदस्य कर्तिया, विनीता ध्यानी क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया, नीलम रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य जुई, मोहन सिंह नेगी, यशवंत सिंह नेगी, राकेश देवरानी मंडल अध्यक्ष, अनिल कुमार न्याय पंचायत प्रभारी सहित लोक निर्माण विभाग लैंसडौंन, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, जल संस्थान, राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। ,इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक महंत दिलीप सिंह रावत ने युवाओं को क्षेत्र विकास योजना पर एकजुट होकर काम करने को प्रेरित किया,साथ ही लोक निर्माण विभाग तथा विभिन्न सहयोगी विभागीय अधिकारियों का व क्षेत्र पंचायत सदस्यों प्रधानों सहित केंद्रीय मंत्रालय का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन विनोद रावत एवं दीपक गुसाईं ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!