विधायक ने लोनिवि के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
रुद्रपुर। विधायक पुष्कर सिंह धामी ने लोनिवि के अधिकारियों के साथ खटीमा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। अधिकारियों ने वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों व पूरे हो चुके कार्यों की जानकारी विधायक को दी। लोनिवि विश्राम गृह में आयोजित बैठक विधायक धामी से खटीमा विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रमुख मोटर मार्गों/संपर्क मार्गों के स्थलीय निरीक्षण के साथ ही मोटर मार्गों का शीघ्र पुनर्निर्माण/नवनिर्माण जिसमें प्रतापपुर नौसर खुदागंज मार्ग, चकरपुर नौगवांनाथ बगियाघाट मार्ग, खटीमा मझोला मार्ग,कंजाबाग मार्ग, तिगरी से थारू तिगरी मार्ग, सबोरा उलधन बिसोटा मार्ग आदि के संबंध में जानकारी ली। बैठक में सहायक अभियंता केसी भट्ट,डीएस जरमाल, जेई सुभाष कुमार, रामनगीना, मनोज कुमार, अजीत सत्संगी आदि उपस्थित थे।