विधायक ने किया सीएचसी जखोली में अल्ट्रासाउंड मशीन का शुभारंभ
रुद्रप्रयाग। जखोली विकासखंड मुख्यालय में स्थित सीएचसी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड शुरु कर दिए गए हैं। रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने अल्ट्रासाउंड मशीन का शुभारंभ किया। अभी तक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन न होने के चलते बीमार जनता एवं गर्भवती महिलाओं को परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय जाना पड़ता था किंतु अब सुविधा होने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा। एक कार्यक्रम में विधायक भरत चौधरी ने कहा की क्षेत्र वासियों की अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की लम्बे समय से मांग की जा रही थी। उनकी इस मांग के पूरी होने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा। जो गर्भवती महिलाएं जिला चिकित्सालय आती थी उन्हें अब जखोली में ही यह लाभ मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। अभी इस क्षेत्र में बहुत सुधार करने की जरूरत है, जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। उन्होंने कहा की जल्द ही नये डाक्टर जिले को मिलेंगे जहा डाक्टरों की कमी वहां-वहां डाक्टरों की तैनाती की जायेगी। सरकार द्वारा लोक सेवा आयोग से माध्यम से 400 से ज्यादा डाक्टरों का चयन किया गया है, जिनको जल्द जनपदों में दूरस्थ क्षेत्रों में तैनाती मिलेगी। इसके साथ ही जल्द प्रयास रहेगा जखोली सीएचसी में अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ स्थानीय जनता को मिल सके। इस मौके पर डा. याशमीन, डा जिज्ञासा, डा अजय, डा रुचिका, डा मनदीप, डा द्विवेदी भूपेन्द्र भंडारी संजयपाल नेगी पंकज बुटोला नरेंद्र पंवार राजेश्वरी नेगी लखपती भट्ट सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।