रुद्रपुर। ग्राम शिमला पिस्तौर में गुरुवार को विधायक राजेश शुक्ला और सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा ने सार्वजनिक भवन के निर्माण का भूमि पूजन किया। भूमि पूजन कार्यक्रम पं. मुकेश शर्मा ने संपन्न कराया। इस दौरान विधायक शुक्ला ने कहा क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के तहत विकास कार्य कराए जा रहे हैं। यहां श्मीरी लाल गंभीर, सतीश मक्कड़, अशोक गाबा, गुलशन मक्कड़, अनिल गंभीर, हरीश गाबा, विजय बवेजा, सुभाष मक्कड़, नवाब अली, कमलेश यादव, राजेंद्र अरोड़ा, राकेश यादव, मनोज यादव, संजय छाबड़ा, दीपक जल्होत्रा रहे।