विधायक भौर्याल ने दूरस्थ गांवों में बांटे डस्टबिन

Spread the love

बागेश्वर। कपकोट तहसील के 36 दूरस्थ गांवों में घर-घर जाकर विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने डस्टबिन बांटे। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करें। अपने घरों के आगे सफाई रखें। गर्मियों में मच्छर आदि न पनपने दें। भौर्याल इन दिनों कपकोट तहसील के दूरस्थ गांवों के भ्रमण पर हैं। मंगलवार को उन्होंने गोगिना, रातिरकेटी, मल्खाडुंगर्चा तथा बुधवार को रिठकुला, सतगड़ समेत 36 गांवों में घर-घर जाकर डस्टबिन बांटे। गांव के दुकानदारों से दुकान का कूड़ा एकत्र कर उससे खाद बनाने की अपील की। जैविक तथा अजैविक कूड़े का उपयोग करने का भी तरीका ग्रामीणों को बताया। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई से बीमारी आसपास नहीं पनपती है। इस बात को हर किसी को समझना होगा। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनोहर राम, महिपाल ऐठानी, दुर्गा सिंह, बलवंत सिंह, कुंदन कोरंगा, मोहन बाफिला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *