विधायक कंडारी ने किया 2करोड़ 38 लाख लागत से बनने वाले तुंणगी-भटकोट सड़क मार्ग का शिलान्यास
नई टिहरी। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवप्रयाग के निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र को सीधे जोड़ने वाले तुंणगी भटकोट सड़क मार्ग का क्षेत्रीय विधायक ने शिलान्यास किया। बहुप्रतीक्षित इस मार्ग निर्माण के लिए करीब 15 वर्ष पूर्व कवायद शुरू हुई थी । सोमवार को देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने दो करोड़ 38 लाख लागत से बनने वाले तुंणगी-भटकोट सड़क मार्ग का शिलान्यास किया। करीब साढ़े तीन किमी. का यह सड़क मार्ग क्षेत्र के कई गांवों को सीधा ऋषिकेश- बदरीनाथ हाईवे से जोड़ेगा। विधायक ने कहा कि तुंणगी-भटकोट मार्ग देवप्रयाग विधानसभा का महत्वपूर्ण मार्ग है, इससे नरेंद्रनगर विधानसभा के भी कई गांव तीर्थनगरी से सीधे जुड़ेंगे। मार्ग निर्माण से ग्रामीण जनता का समय व धन की भी बचत होगी। प्रभारी ईई लोनिवि सतीश चन्द्र भट्ट ने बताया कि मार्ग का अगले वर्ष तक निर्माण पूरा हो जाने की संभावना है। ग्राम प्रधान तुंणगी अरविंद जियाल ने विधायक कण्डारी का ग्रामीणों की ओर से अभिनंदन किया। मौके पर ग्राम प्रधान भटकोट आरती सिंह, कोटी की आभा कोटियाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक तिवारी, पूर्व प्रधान छुणकी देवी, सभासद रजनी देवी, बीना देवी, भगवान सिह, चंदन सिह, मोहन लाल, सुबोधनी, अर्जुन सिह, चन्द्र भूषण, चंदा प्रसाद, मैचंद सिंह आदि मौजूद थे।