विधायक ठुकराल ने बांटे आर्थिक सहायता चेक
रुद्रपुर। विधायक राजकुमार ठुकराल और वन विकास निगम के चेयरमेन सुरेश परिहार के प्रयासों से सीएम विवेकाधीन कोष से जरूरतमंदों को आर्थिक सहायत स्वीकृत करवाई। इसके चलते विधायक ठुकराल व किसान मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल चौहान ने तीन परिवारों को पचास-पचास हजार रुपये और बारह लोगों को दस दस हजार की आर्थिक सहायता चेक वितरित किए। उन्होंने कहाकि गरीबों की मदद ही उनकी प्राथमिकता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री कोरोना काल में गरीबों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है। वहीं निशुल्क राशन व चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवा रहे है। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजेश ग्रोवर,आशीष छाबड़ा, त्रिलोचन सिंह,राजवीर सिंह विर्क,गोविंद राय,रविंद्र धर,विशाल मेहरा आदि मौजूद थे।