अग्निपथ योजना से होगा नौजवानों का भविष्य उज्जवल-विदित शर्मा
हरिद्वार। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री विदित शर्मा ने आरजे क्लासेस एवं कनक इंस्टिट्यूट में बच्चों को अग्निपथ योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्निपथ योजना लाकर देश के करोड़ों नौजवानों का भविष्य उज्जवल करने का काम किया है। प्रतिवर्ष 10 लाख नौजवानों को अग्निपथ योजना से जोड़ने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करने जा रही है। नौजवान 10वीं और 12वीं परीक्षा पास करने के बाद अपनी भविष्य की चिंता करते हैं। आज अग्निपथ योजना से जुड़कर उन्हें अग्निवीर बनने का सौभाग्य प्राप्त होगा। कांग्रेस सरकार में नौजवान 3 वर्ष का एनसीसी कोर्स किया करता था। जिसके लिए उन्हें कोई मानदेय देने की व्यवस्था नहीं थी। लेकिन आज देश के प्रधानमंत्री ने 4 वर्ष की अग्निपथ योजना लाकर नौजवानों का मार्गदर्शन करने का काम किया और योजना में नौजवानों को मानदेय देने की व्यवस्था भी की गई है। जिससे नौजवान देश सेवा करने के साथ परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी निभा सकेंगे। विदित शर्मा ने कहा कि विपक्ष नौजवानों को भड़काने का काम कर रहा है। लेकिन नौजवान विपक्ष के बहकावे में आने वाले नहीं है। कनक क्लासेस के संस्थापक सुमित शर्मा ने कहा कि नौजवान अग्निपथ योजना को लेकर उत्साहित हंै। इंस्टिट्यूट के छात्रों को अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है। राज क्लासेस के संस्थापक राजा बाबू तोमर ने अग्निपथ योजना लागू करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा देश के नौजवानों की चिंता कर रही है। इस दौरनान विनय गोस्वामी, अभिषेक कुमार, अमित कुमार, सनी गिरी, अंकुश भाटिया, अनुराग, पायल, भूमिका भट्ट, जाह्नवी जखमोला, मृदुल चौधरी, हिमांशु, प्रिंस, शगुन, रिया सैनी, कार्तिक,ाषि, निशा पासवान सहित कई छात्र मौजूद रहे।