पुरातन छात्रों को सेवा कार्यों में जोड़ेगी विद्या भारती: भुवन
श्रीनगर गढ़वाल। विद्या भारती के प्रांत संगठन मंत्री भुवन जी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 2025 में 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विद्या भारती आगामी तीन वर्षों की योजना तैयार कर रही है। कहा विद्या भारती को 60 वर्ष हो गए हैं। उत्तराखंड में अब तक करीब छह लाख छात्र विद्या भारती के स्कूलों से पास आउट हुए हैं। उन्होंने कहा कि इन छात्रों की सूची बनाकर उनको समाज सेवा के कार्यों से जोड़ने का काम किया जाएगा। पत्रकारों से बातचीत में भुवन जी ने कहा कि विद्या भारती के स्कूलों में संसाधनों को और बेहतर करके कम शुल्क में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का काम व नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन का कार्य किया जा रहा है। कहा पुरातन छात्रा के साथ ही अभिभावकों को भी जोड़कर समाज कार्य में उनका योगदान लिया जाएगा। इसके अलावा सेवानिवृत्त शिक्षकों को सेवादानी योजना से जोड़ा जाएगा। विद्यालयों में स्वच्छाता, पर्यावरण, परिवार प्रबोधन आदि कार्यक्रमों पर भी जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसको लेकर श्रीगनर सरस्वती शिशु मंदिर में पौड़ी जिले के 65 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक भी आहुत की गई है। जिसमें विद्यालयों में भौतिक संसाधनों व गतिविधियों सहित अन्य बिंदुओं के लक्ष्य को लेकर चर्चा की जा रही है।