विद्या भारती शिक्षा के क्षेत्र में निभा रही अग्रणी भूमिका
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : संकुल पौड़ी के सरस्वती विद्या मंदिरों के आचार्यों का प्रशिक्षण वर्ग सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मढ़ी चौरास में आयोजित किया गया।
इस मौके पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि विद्या भारती के स्कूल संपूर्ण देश में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने इसके लिए विद्या भारती की सराहना की। इससे पूर्व उदघाटन सत्र में संभाग निरीक्षक पौड़ी भगवती प्रसाद चमोला ने अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता के लिए आचार्यों का प्रशिक्षण वर्ग जरूरी है। मौके पर जिला संघ चालक देवानंद, विभाग प्रचारक चंद्रशेखर, गणित के प्रो. डीएस नेगी, प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती, संजय मंमगाई, मुकेश मैठाणी, जनार्दन प्रसाद डबराल, गोपाल सिंह नेगी, नीजर ध्यानी, अखिलेश शुक्ला आदि मौजूद रहे। प्रशिक्षण वर्ग में 8 विद्यालयों के 80 आचार्यों ने प्रतिभाग किया।