विद्यार्थी परिषद ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के कुलपति सचिवालय गेट पर पिछले चार दिनों से तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को यज्ञ किया। इस दौरान छात्रों ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं आता है तो उन्हें उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी विवि प्रशासन की रहेगी। धरना प्रदर्शन के चौथे दिन एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर ही विधि-विधान के साथ हवन यज्ञ करते हुए कहा कि लंबे समय से विवि की कुलपति से सीयूईटी के माध्यम से होने वाले प्रवेश में उत्तराखंड के छात्रों को 50 प्रतिशत आरक्षण, रिक्त सीटों पर मेरिट के तहत प्रवेश दिए जाने व पीजी कक्षाओं में कैंपस के छात्रों को 5 प्रतिशत वेटेज देने की मांग की जा रही है। बावजूद मांग पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जा रहा है। कहा जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती है तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। मौके पर एबीवीपी के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य संदीप राणा, विभाग संगठन मंत्री शाश्वत खंडूड़ी, जिला संयोजक अमन पंत, जसवंत राणा, दीपक चौधरी, दीपांशु मलवाल, अनुष्का, गीता गडिया, आरती, दीक्षा महिपाल बिष्ट, आयुष कंडारी, हितैष, राहुल पंवार, अभिषेक, शेखर रावत, तुषार शाह, विवेक, कुलदीप, अमित, शुभम, पंकज आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)