शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में विद्यार्थी पब्लिक स्कूल विजयी
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के सीजन पांच का फाइनल मुकाबला विद्यार्थी पब्लिक स्कूल ने जीतकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में 45 से अधिक टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मोटाढांक स्थित मिनी स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच विद्यार्थी पब्लिक स्कूल और ड्रीम एलेवन कोटद्वार के बीच खेला गया। इस दौरान विद्यार्थी पब्लिक स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में आठ विकेट खोकर 194 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ड्रीम एलेवन कोटद्वार निर्धारित 15 ओवरों में 9 विकेट खोकर 177 रन ही बना सकी। मौके पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब विवेक एवं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब रितिक दिया गया जबकि मैन ऑफ द सीरीज इसरार रहे। विजेता टीम को मुख्य अतिथि गढ़वाल सांसद एवं पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत द्वारा ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुकाबले का आंखों देखा हाल मेहरबान सिंह नेगी एवं सुरदीप सिंह गुसाईं द्वारा सुनाया गया।