विद्यार्थियों को सर्वोच्च अंक लाने के लिए प्रेरित किया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उमराव नगर मोटाढांक कोटद्वार में प्रदेश के संभाग निरीक्षक नत्थी लाल बंगवाल ने विद्यालय का निरीक्षण किया।
प्रबंधक मोहनलाल ममंगाई, संभाग निरीक्षक नत्थी लाल बंगवाल, प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट ने संयुक्त रूप से माँ शारदे के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया। इस अवसर पर संभाग निरीक्षक नत्थी बंगवाल ने छात्र-छात्राओं को कोविड-19 को ध्यान में रखते आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने हाईस्कूल और इंटर के छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मेधावी बच्चे तो परीक्षा को लेकर मानसिक तौर पर तैयार रहते हैं। मगर पढ़ने में कमजोर बच्चों में परीक्षाओं को लेकर ज्यादा डर रहता है। ऐसे में सबसे जरूरी है, उनको मानसिक रूप से तैयार करना। जिसमें माता-पिता अहम भूमिका निभा सकते है। माता-पिता उन पर बेहतर नंबर हासिल करने का दबाव न बनाएं और दूसरे बच्चों से उनकी तुलना न करें। उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल में शिक्षकों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन कार्य बेहतर तरीके से संपादित किया।