राम, भरत का मिलाप देख भावुक हुए दर्शक
श्री बाल रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला का छठवां दिन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री बाल रामलीला कमेटी की ओर से सिद्धबली मार्ग पर आयोजित रामलीला के छठवें दिन राम भरत मिलाप लीला का मंचन किया गया। लीला का आरंभ व्यापार मंडल के जिला मंत्री अजय गुप्ता व सेवकराम मानूजा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
लीला के अंतर्गत भरत भ्राता राम चन्द्र, सीता माता और भ्राता लक्ष्मण के 14 वर्षों के लिए वन में जाने का समाचार सुनकर विलाप करते हैं और रामचंद्र से मिलने वन की ओर प्रस्थान करने का निर्णय लेते हैं। भरत राम से मिलने पर उनसे आग्रह करते है कि अयोध्या वापस चलो। प्रभु श्री राम कहते हैं कि नहीं भैया, हमें पिता एवं माता केकई के वचनों का पालन करना है। उसके बाद भरत राम की खड़ाऊ लेकर अयोध्या वापस लौट जाते हैं। कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा। इस अवसर पर ज्ञान सिंह, नितिन गुप्ता, मनोज अग्रवाल, ओम प्रकाश भाटिया, आशीष सतीजा और दिनेश शर्मा सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।