जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : केन्द्रीय सतर्कता आयोग के आह्वान पर 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” मनाया जा रहा है। इसी क्रम में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में सोमवार को कुलपति सचिवालय में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के टिहरी तथा पौड़ी परिसरों में भी सतर्कता सप्ताह का शुभारंभ किया गया। डॉ. बी.जी.आर. परिसर पौड़ी तथा एस.आर.टी कैंपस टिहरी में सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” निभाने की शपथ ली।
विश्वविद्यालय के मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रो. एम.एम. सेमवाल ने सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। उन्होंने सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि यह पहल विश्वविद्यालय समुदाय में ईमानदारी, नैतिक मूल्यों और पारदर्शी कार्य संस्कृति को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जागरूकता कार्यक्रमों के अंतर्गत विश्वविद्यालय स्तर पर फोटो स्टोरीटेलिंग प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टि मांगी गई है, जिसका विषय “प्रेरणादायक ईमानदारी अल्प परिचित व्यक्तियों की कथाएं।” है। यह प्रतियोगिता मुख्य सतर्कता अधिकारी कार्यालय द्वारा केंद्रीय सतर्कता आयोग के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का उद्देश्य समाज और विश्वविद्यालय समुदाय में ईमानदारी, निष्ठा एवं पारदर्शिता के वास्तविक उदाहरणों को पहचानना और प्रेरक कहानियों के माध्यम से सत्यनिष्ठा की भावना को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर प्रभारी कुलपति प्रो. एन.एस. पंवार, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओ.पी. गुंसाई, सकायाध्यक्ष प्रो. मंजुला राणा, प्रो. हरभजन चौहान, प्रो. वाई.एस. फस्र्वाण, उप सतर्कता अधिकारी प्रो. महेंद्र बाबू, प्रो. गुड्डी बिष्ट, प्रो. हेमवती नंदन, प्रो. एम.सी. सती, प्रो. जेपी मेहता, प्रो. मंजू पांडे, प्रो. गुड्डी बिष्ट, डा. एसएस बिष्ट, डा. कपिल पंवार, डा. ममता आर्य, उपसचिव अनीस, शिक्षणेत्तर कर्मचारी अध्यक्ष देवेंद्र फस्र्वाण आदि मौजूद थे।