गूलरभोज में बिजली चोरों पर विजिलेंस टीम का छापा

Spread the love

रुद्रपुर। गूलरभोज के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ ऊर्जा निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। हल्द्वानी से आई विजिलेंस और विद्युत विभाग के कर्मियों की संयुक्त टीम ने जलाशय के भीतर व बाहर ग्रामीण क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान विद्युत चोरी में 24 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।सहायक अभियंता सतर्कता अमित आर्य, एसडीओ परविंदर सिंह व पुलिस इंस्पेक्टर विजिलेंस शरद चौधरी की अगुवाई में विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने जलाशय के भीतर कोपा बसंत, कोपा मुनस्यारी के अलावा कुल्हा और ललपुरी गांव में बिजली चोरी कर रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान किसानों द्वारा कटिया डाल कर चोरी से चलाए जा रहे दो मोटर पंप भी जब्त किए। वहीं टीम की ओर से बिजली चोरी में संलिप्त 24 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। टीम में जेई अफशान, लाइनमैन चंदनसिंह, यशपाल चौहान, बबली शर्मा, करण सिंह, लव कुमार आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *