सतर्कता से लग सकेगा वन्यजीव घटनाओं पर अंकुश
रुद्रपुर। सीमांत में वन्यजीव संघर्ष के बढ़ते मामलों को लेकर वन विभाग सतर्क हो गया है। इस बीच विभाग ने जन जागरूकता अभियान चलाया। साथ ही ग्रामीणों से अकेले जंगल में न जाने की अपील की। जंगल से सटे ग्रामीण इलाकों में दिन पर दिन वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं सामने आ रही है। जिसकी रोक थाम के लिए लेकर वन कर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं। सोमवार को विभाग की टीम ने वनगवा, चांदा, जमौर, हल्दी, सरपुड़ा, भिलईया, बागुलिया समेत आधा दर्जन गांवों में जन जागरूकता अभियान चलाया। वनगवा के ग्राम प्रधान गुरमेज सिंह ने घर-घर जाकर लोगों से देर शाम को जंगल में न जाने, सतर्कता बरतने, अकेले जंगल में न जाने और कोई भी घटना होने पर वन विभाग के अधिकारियों को सूचित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सतर्कता से ही घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। कहा इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरतें।