पंजाब स्टेट बैडमिंटन में विहान और मनन ने जीता मेडल
चंडीगढ़ , पंजाब स्टेट सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में विहान कपूर और उनके डबल्स पार्टनर मनन ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। बॉयज डबल्स अंडर-13 वर्ग में दोनों ने पोडियम पर जगह बनाई। स्टेट का आयोजन अबोहर में कया गया था और दोनों को ही कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा। टीडा स्पोर्ट्स बैडमिंटन एकेडमी के खिलाडिय़ों ने किसी को संभलने का मौका नहीं दिया। युवा जोड़ी ने शानदार टीमवर्क और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया। विहान कपूर और मनन ने सेमीफाइनल में पंजाब के कुछ शीर्ष खिलाडिय़ों को हराकर फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया। वे गोल्ड से चूक गए, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उनके लगातार प्रदर्शन ने उन्हें बैडमिंटन सर्किट में एक होनहार जोड़ी के रूप में स्थापित कर दिया है। यह जीत न केवल दोनों खिलाडिय़ों के लिए बल्कि उनकी एकेडमी के लिए भी गौरव की बात है, जहां वे मुख्य कोच दक्ष के विशेषज्ञ मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेना जारी रखेंगे। चितकारा इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विहान और मनन दोनों उभरती हुई प्रतिभाएं हैं और वे आने वाले समय में कई खिताब हासिल करेंगे।