विहिप ने किया नवरात्र पर सभी मंदिरों में लाउडस्पीकर बजाने का ऐलान
काशीपुर। धार्मिक इमारतों में मानकों से अधिक आवाज में बज रहे लाउडस्पीकरों पर रोक न लगने से विश्व हिंदू परिषद भड़क गया है। इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर नवरात्र से सभी मंदिरों में लाउडस्पीकर बजाने का ऐलान किया। गुरुवार को विहिप के यशपाल राजहंस के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एएसपी प्रमोद कुमार का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट की पाबंदी के बाद काशीपुर में प्रशासन की हीलाहवाली के चलते विशेष धार्मिक इमारतों में मानकों से अधिक ध्वनि में लाउडस्पीकर बजाये जा रहे हैं। कहा समय-समय पर कोतवाली, थानों में अमन कमेटी की बैठक के दौरान धार्मिक संगठनों और धार्मिक संस्थानों के लोगों को बुलाकर मानकों से अधिक आवाज में लाउडस्पीकर न बजाने की अपील की जाती है। लेकिन उन पर प्रशासन की अपील का कोई असर नहीं हो रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा अगर मानकों से अधिक आवाज में लाउडस्पीकर बजाने वालों पर पांच दिन के अंदर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो वे 13 अप्रैल से नवरात्रि पर सभी मंदिरों में लाउडस्पीकर बजाने को विवश होंगे। यहां राजीव परनामी, गुरविंदर सिंह चंडोक, दीपक अग्रवाल, शुभम गोस्वामी, विष्णु गोस्वामी, मनमोहन अग्रवाल, चंद्रप्रकाश, रजत पाल रहे।