बेसिक विद्यालयों की जनपदीय शरद एवं शीतलाकलीन प्रतियोगिताएं शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बेसिक विद्यालयों की जनपदीय शरद एवं शीतलाकलीन प्रतियोगिताएं राजकीय स्टेडियम कोटद्वार में आयोजित की गई। इस दौरान छह सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग की प्रतियोगिता में यमकेश्वर के विजय व बालिका वर्ग में बीरोंखाल की साधना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रथम दिन आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ महापौर शैलेंद्र सिंह रावत, पोखड़ा के ब्लॉक प्रमुख संजय गुसाईं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय निंबूचौड़ एवं राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय सुखरो देवी के छात्र बैंड दल ने अतिथियों का स्वागत किया। समस्त विकास खंडों से आए छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथियों को सलामी दी। प्रथम दिवस संपन्न हुई सब जूनियर वर्ग की 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में विजय (यमकेश्वर), अक्षित (दुगड्डा), अनमोल (पाबो) ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर वर्ग बालिकाओं की 600 मी. दौड़ में साधना (बीरोंखाल), अस्मिता (थलीसैंण), प्रीति (कल्जीखाल) ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी नागेंद्र बर्तवाल, पार्षद सौरभ नौडियाल, खेल संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा अमित कुमार चंद, पौड़ी के जिला खेल समन्वयक कमल उप्रेती, जिला खेल सह समन्वयक ललित बिष्ट, प्रदीप रावत, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मनोज जुगरान, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भगत सिंह भंडारी, अरुण कुकरेती, जितेंद्र राय, बिपिन रांगण, प्रवीन नेगी, प्रकाश चौधरी, शिवदर्शन गुसाईं, मनोज रावत, अंजू रावत, लक्ष्मी रावत, राजेश बलोदी, वीरेंद्र सिंह रावत, मुकेश असवाल, पंकज रावत, अनिल रावत, जय सिंह बिष्ट, सुभाष चंद्र, आशुतोष जखमोला, उत्तम भंडारी, अनूप काला, मातबर चौहान, अजेश कुमार, कुंवर सिंह राणा, मनीष राणा, बिपुल भंडारी, लक्ष्मण सिंह रावत, बिपिन चौहान, कुल गौरव द्विवेदी, नागेंद्र डोबरियाल, मुकेश, राजेश रावत, मेहरबान सिंह, गोपाल जसोला, संजय पाल, उमेश कुमार वर्मा, मनमोहन गुसाईं, जसपाल असवाल एवं सभी 15 विकासखंडों से आए हुए छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। मंच संचालन सुरदीप गुसाईं, भोपाल सिंह रावत, शैलेश जोशी ने किया।