खेल

विजय हजारे ट्राफी : पंजाब के ओपनर प्रभसिमरन ने लगाया एक और शतक

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हैदराबाद। पंजाब के ओपनर प्रभसिमरन सिंह इस समय शानदार फॉर्म में हैं। प्रभसिमरन सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में शतकों की हैट्रिक लगाई। दाएं हाथ के ओपनर ने शुक्रवार को हैदराबाद के खिलाफ 105 गेंदों में 20 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 137 रन बनाए।
पंजाब ने प्रभसिमरन के शतक के अलावा कप्‍तान अभिषेक शर्मा (93) और रमनदीप सिंह (80) की उम्‍दा पारियों के दम पर लगातार दूसरे मैच में 400 रन के पार का स्‍कोर बनाया। पंजाब ने हैदराबाद के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 426 रन बनाए।
पंजाब किंग्‍स द्वारा आईपीएल 2025 के लिए 4 करोड़ रुपये में रिटेन किए गए प्रभसिमरन सिंह ने जबरदस्‍त प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरा शतक जमाया। उन्‍होंने हैदराबाद (137) से पहले मुंबई और सौराष्‍ट्र के खिलाफ क्रमश: 150* और 125 रन की पारी खेली थी। पंजाब किंग्‍स को इस खिलाड़ी को रिटेन करने के लिए खुद पर नाज जरूर होगा। बता दें कि कर्नाटक के मयंक अग्रवाल ने इससे पहले लगातार तीन शतक जड़े थे।
प्रभसिमरन सिंह के अलावा कप्‍तान अभिषेक शर्मा (93) और रमनदीप सिंह (80) ने उम्‍दा पारियां खेलकर पंजाब को विशाल स्‍कोर तक पहुंचाया। अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन ने पहले विकेट के लिए 196 रन की साझेदारी की। बाएं हाथ के पंजाबी मुंडे ने केवल 72 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्‍के की मदद से 93 रन बनाए। वह अपना शतक 7 रन से चूक गए।
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलने वाले रमनदीप सिंह ने भी अपने प्रदर्शन से तबाही मचाई। उन्‍होंने केवल 53 गेंदों में 6 चौके और चार छक्‍के की मदद से 80 रन बनाए। रमनदीप ने 150.94 के स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी की। वह आउट होने वाले पंजाब के आखिरी बल्‍लेबाज रहे। नेहल वढेरा (35*) और नमन धीर (14*) ने पंजाब को विशाल स्‍कोर तक पहुंचाया।
पंजाब ने बल्‍लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 426 रन बनाए। विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब ने तीन दिन पहले बनाए 424 रन के अपने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पंजाब ने लगातार दूसरे मैच में 400 से ज्‍यादा का स्‍कोर बनाया। हैदराबाद की तरफ से मोहम्‍मद मुद्दसर, सरणु निशांत, अनिकेतरेड्डी और तनय त्‍यागराजन को एक-एक विकेट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!