क्रॉस कंट्री दौड़ में विजय, रोशनी, कमल, दीपांशु, आकांक्षा रहे अव्वल

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन पौड़ी के तत्वाधान में खेल विभाग द्वारा कण्डोलिया पार्क से क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें पुरूष व महिला ओपन वर्ग, अण्डर-14 बालक व बालिका वर्ग एवं अण्डर-18 बालक वर्ग में 74 बालक एवं 23 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक वर्ग में प्रथम चार विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ओपन पुरुष वर्ग में विजय दोई, ओपन महिला वर्ग में रोशनी रावत, अंडर-18 बालक वर्ग पर कमल, अंडर-14 बालक वर्ग में दीपांशु, अंडर-14 बालिका वर्ग में आकांक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
क्रॉस कंट्री में अण्डर-14 बालक-बालिका दौड़ कण्डोलिया पार्क-कार्यालय मुख्य शिक्षा अधिकारी-कण्डोलिया पार्क तक, अण्डर-18 बालक एवं ओपन वर्ग महिला की दौड़ कण्डोलिया-सर्किट हाउस-कण्डोलिया पार्क तक तथा ओपन बालक की क्रॉस कंट्री दौड़ कण्डोलिया पार्क से देवप्रयाग रोड स्थित पेट्रोल पंप से वापस कण्डोलिया पार्क तक आयोजित की गई। क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राजकुमार पौरी ने हरी झंडी दिखाकर किया। ओपन पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर विजय दोई, द्वितीय राहुल चौधरी, तृतीय सूरज कुमार, ओपन महिला वर्ग में प्रथम रोशनी रावत, द्वितीय सिमरन रावत और तृतीय खुशी रावत रहे। इसके साथ ही अंडर-18 बालक वर्ग प्रथम स्थान पर कमल, द्वितीय धर्मेश व तृतीय स्थान पर अनिकेत रहे। अंडर-14 बालक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमश: दीपांशु, जीवन व नितिन, अंडर-14 बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमश: आकांक्षा, बिंदिया व सृष्टि रावत रहे। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी कुशलानंद गैरोला, प्रभारी क्रीडा अधिकारी गिरीश कुमार, सहायक प्रशिक्षक अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक हॉकी दीपक जोशी, जिला खेल समन्वयक योगम्बर बिष्ट, कमल उप्रेती, शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक केशर सिंह असवाल, बबीता रावत, नीतू पंत, सोनम पटवाल, गणेश चंद्र, विकास बिष्ट, राकेश मोहन रावत, अजयपाल प्रवेन्द्र रावत सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *