विजय सिंह तोमर बने शिक्षक संघ दुगड्डा ब्लॉक के अध्यक्ष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय शिक्षक संघ ब्लाक दुगड्डा की नवीन कार्यकारिणी का निर्वाचन और शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी संपन्न हो गई है। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में संघ की ब्लाक कार्यकारिणी का गठन करते हुए विजेंद्र सिंह तोमर को अध्यक्ष, कांतिबल्लभ शास्त्री को उपाध्यक्ष, विमला तड़ियाल को महिला उपाध्यक्ष, संजय रावत को ब्लाक मंत्री, नीरज कुमार को संयुक्त मंत्री पुरुष व मंजू नेगी को संयुक्त मंत्री महिला और अरविंद थपलियाल को आय-व्यय निरीक्षक निर्विरोध चुना गया।
शनिवार को नगर निगम प्रेक्षाग्रह में आयोजित कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के तौर पर बबीता ध्यानी ने शैक्षिक नवाचार और समसामयिक शिक्षा में बालिका शिक्षा पर अधिक प्रयास करने पर बल दिया। डा. पद्मेश बुड़ाकोटी ने विद्यालयों में संसाधनों और शैक्षिक परिवेश पर कार्य करने की अपील की। तत्पश्चात शैक्षिक उन्नयन सत्र का शुभारंभ राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वगत गान से किया। इस दौरान राकेश मोहन ध्यानी लिखित पुस्तक शैक्षिक समग्रता: विमर्श और चिंतन का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक प्रदीप रावत ने शैक्षिक गुणवत्ता व प्रौद्योगिकी के प्रयोग पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. आनंद भारद्वाज ने कोविड काल में शिक्षकों के योगदान की प्रशंसा की। कार्यक्रम के स्थलीय अध्यक्ष के तौर पर खंड शिक्षा अधिकारी अयाजुद्दीन ने शिक्षकों के शैक्षिक उन्नयन सत्र को नियमित रूप से आयोजित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर संघ की दुगड्डा ब्लाक के सभी शिक्षक मौजूद रहे।