विजयलक्ष्मी ने पौड़ी विधानसभा सीट से मांग टिकट
कहा मौका मिलेगा तो करूंगी विधानसभा का बेहतर विकास
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी।
पूर्व विधायक बृजमोहन कोटवाल की पत्नी विजयलक्ष्मी कोटवाल ने पौड़ी विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी उन्हें पौड़ी विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी चुनती है तो वह अवश्य ही जीत हासिल करेंगी। कहा व पार्टी व अपने पति के संकल्प को साकार करने के लिए कार्य करेंगी।
शनिवार को मुख्यालय पौड़ी के मालरोड स्थित एक निजी होटल में पूर्व विधायक बृजमोहन कोटवाल की पत्नी विजयलक्ष्मी कोटवाल ने पत्रकार वार्ता की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्ष 1995 में सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद मेरे पति ने अंतिम सांस तक भाजपा में रहकर जनसेवा की है। पार्टी ने उन्हें दो बार टिकट दिया, जिसमें वे एक बार विजयी भी हुए। हालांकि दो बार उनका टिकट भी काटा गया, लेकिन उन्होंने निस्वार्थ भाव से पार्टी की सेवा की।उन्होंने कहा पति के निधन के बाद उनके सपनों को पूर्ण करने के लिए मैं राजनीति में आना चाहती हूं। भाजपा हाईकमान से पौड़ी विधान सभा सीट से टिकट की दावेदारी करने जा रही हैं। पार्टी ने मौका दिया, तो ग्रामीण परिवेश की सीट पर ग्राम स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। पलायन को थामने के लिए शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में विशेष रुप से कार्य किया जाएगा। विजयलक्ष्मी कोटवाल ने कहा कि वो मेरी प्रेरणा और मैं उनकी प्रेरणा रही हूं। और आज उन्हीं की प्रेरणा से टिकट के लिए दावेदारी भी कर रही हूं। भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष भट्ट ने कहा कि पूर्व विधायक कोटवाल ने निष्ठापूर्णक पार्टी की सेवा की है। उनकी पत्नी भी कर्मठ महिला हैं। टिकट का दावा करना उनका अधिकार है। इस अवसर अनीता देवी, अधिवक्ता विनोदानंद बड़थ्वाल, मनोज रावत आदि मौजूद रहे।