विकास कार्य को 2.20 करोड़ रुपये मंजूर
नैनीताल। धारी तहसील अंतर्गत भालूगाड़ वाटरफॉल, मुक्तेश्वर के चोली की जाली, महादेव शिव मंदिर के विकास के लिए 2.20 करोड़ रुपये मंजूर हो गए हैं। जल्द यह क्षेत्र भी टूरिज्म का हब बनेगा। सीएम के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने फोन पर बताया कि भालूगाड़ वाटरफॉल, मुक्तेश्वर के चोली की जाली, महादेव शिव मंदिर, टीआरसी के सामने के गार्डन को व्यू प्वाइंट के रूप में डेवलप करने एवं जसुली देवी की धर्मशाला को संग्रहालय के रूप में बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तहत 2.20 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। इन क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं विकसित कर यह जल्द टूरिज्म हब बनेगा। इससे पहले सीएम सातताल के विकास के लिए भी सात करोड़ रुये स्वीकृत कर चुके हैं। भीमताल भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज भट्ट, धारी के कैलाश गुणवंत व रामगढ़ के कुंदन चिलवाल समेत शरद पांडे, भास्कर भगवाल, आनंदमणि भट्ट आदि ने सीएम व उनके मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट का आभार प्रकट किया है।