विकास कार्य में तेजी लाने की मांग उठाई
चम्पावत। बाराकोट के नौमाना में कालचक्र देवता आजीविका स्वायत्त सहकारिता ने विकास कार्य में लेट लतीफी पर नाराजगी जताते हुए डीएम को ज्ञापन भेजा है। नौमाना की ग्राम प्रधान व अध्यक्ष सुनीता जोशी, सचिव होशियार सिंह बोहरा के नेतृत्व में डीएम को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि कालचक्र देवता आजीविका स्वायत्त सहकारिता के अध्यक्ष यूनिट अधिकारी का संयुक्त बैंक खाता है। पूर्व में आयोजित बोर्ड की बैठक में तड़ाग, गल्लागांव, नौमाना, तड़ीगांव, बैड़ाओड़ ईजड़ा गांव में जंगली जानवरों से खेती को बचाने के लिए में घेरबाड़ लगाने के लिए पांच हजार मीटर तार चैन लिंक, फेसिंग और लोहे के एंगल लगाने का प्रस्ताव पास हुआ था। जिसमें दोनों के हस्ताक्षरों से नौ लाख पिचानब्बे हजार पांच सौ बीस रुपये के चार चैक एक निजी फर्म के नाम से काटे गए। ये सभी चैक यूनिट अधिकारी के पास हैं। इनमें से एक चैक दो लाख 48 हजार 880 रुपये केंसिल भी हो गया है। उन्होंने कहा कि यूनिट अधिकारी ने उन्हें केवल 140 बंडल ही तार उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने जल्द पूरा सामान की मांग उठाई है। यहां ग्राम प्रधान गल्लगांव रणजीत सिंह, रावल गांव चंद्रशेखर, बीडीसी सदस्य गीता बोहरा, गोपाल सिंह, मनोज तिवारी, ललिता, राधा देवी, जानकी आदि शामिल रहीं।