विकसित संकल्प यात्रा पहुंची थलीसैंण, योजनाओं के लाभार्थियों से किया संवाद
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रोस्टर के अनुसार विकासखंड थलीसेंड की चार ग्राम पंचायती ग्राम पंचायत मासो, ग्राम पंचायत भडेली, ग्राम पंचायत गंगाउ एवं ग्राम पंचायत गडौली में कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।
ज्ञातव्य हो कि यात्रा के रथ को पौड़ी मुख्यालय से डीएम ने हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायतों के लिए रवाना किया था। रथ यात्रा का मकसद केंद्र और प्रदेश सरकारी की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना है। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास, उज्वला योजना, आयुष्मान भारत, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान समान निधि के लाभर्थियों से संवाद कर चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा चलाए जा रही विभिन्न योजनाओं की समस्त रेखीय विभागों द्वारा चर्चा की गई। ग्राम पंचायत में योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों ने मेरी जुबानी मेरी कहानी के तहत सरकार का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत भाडेली एवं ग्राम पंचायत गंगाउ में खंड विकास अधिकारी थलीसैंण टीकारा कोटियाल, न्याय पंचायत प्रभारी खंडोरी, ग्राम पंचायत के नोडल अधिकारी बबीता, उद्यान विभाग से सुनील कंडारी सहायक विकास अधिकाी, रिप परियोजना से मोहित कुमार, इंडियन गैस एजेंसी के प्रबंधक, बाल विकास से आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।