विकास के नाम पर पक्की सड़कें खोदने का लगाया आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्र में विकास के नाम पर सड़कों को जेसीबी मशीन से खोदा जा रहा है, जबकि इन सड़कों को बनाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों की मरम्मत की जानी चाहिए उनकी मरम्मत तो नहीं की जा रही है, लेकिन बनी हुई सड़कों को खोदा जा रहा है। वार्डों में पक्की सड़कों की खुदाई न की जाए।
परिषद के कालाबड़ स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में पक्की सड़कों को खोदा जा रहा है। विकास के नाम पर सरकारी धन का दुरूप्रयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि कालाबड़ में पक्की सड़कों को खोदा जा रहा है, जबकि इन सड़कों को अभी दोबारा बनाने की आवश्यकता नहीं है। सड़कें खुदी होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोटद्वार शहर की दिशा और दशा बदलने करोड़ों रूपये खर्च कर विकास कार्य तो कराए जा रहे है, लेकिन जो पक्की सड़कें है उन्हें भी खोदा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जेसीबी से सड़कों को खोदा जा रहा है। जिस कारण पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो रही है। पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि गलियों में जेसीबी मशीन से खुदाई नहीं की जानी चाहिए। बैठक में सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, बलवार्न ंसह रावत, उमेद सिंह चौधरी, सतेन्द्र सिंह रावत, सूरवीर सिंह खेतवाल, सीपी धूलिया, यसके नौगांई, गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल आदि मौजूद थे।