विक्रम चंद्र शाह को मिला राष्ट्रीय सम्मान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: मान सिंह रावत शशिप्रभा सर्वोदय सेवा ट्रस्ट के सदस्यों व पदाधिकारियों ने भारतीय दलित साहित्य अकादमी मुख्यालय दिल्ली द्वारा राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर में प्रोफेसर पद पर कार्यरत व कोटद्वार निवासी विक्रम चन्द्र शाह को डॉ. अम्बेडकर विशिष्ट सेवा राष्ट्रीय सम्मान-2022 व राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी में प्रोफेसर डा. गीता रावत शाह को डा. अंबेडकर नेशनल फेलोशिप अवार्ड 2022 से सम्मानित किए जाने पर खुशी व्यक्त की गई।
नजीबाबाद रोड़ स्थित एक बारातघर के सभागार में आयोजित बैठक में सर्वोदय सेविका शशिप्रभा रावत ने कहा कि दोनों लोगों को यह सम्मान अकादमी के दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर एस पी सुमनाक्षर , पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सत्यनारायण जटिया व संघप्रिय गौतम के हाथों प्रदान किया गया, जो हमारे लिए गर्व की बात है। समाजसेवी सुरेन्द्र लाल आर्य ने कहा कि अकादमी प्रति वर्ष कार्यक्रम आयोजित कर विभिन क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करती है। इस अवसर पर पी एल खंतवाल, चक्रधर शर्मा, प्रकाश कोठारी, राकेश अग्रवाल, नेत्र सिंह रावत, गीता बिष्ट, मयंक कोठारी, विनय किशोर रावत और डॉ. शील सौरभ रावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।