ग्राम विकास अधिकारियों ने लंबित मुद्दों पर की चर्चा

Spread the love

नईटिहरी। उत्तराखंड ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन टिहरी की वर्चुअल बैठक हुई। जिसमें ग्राम विकास अधिकारियों के लंबित मुद्दों पर चर्चा की गई। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भगवान राणा ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारियों ने मनरेगा कर्मियों की हड़ताल के बावजूद मनरेगा में सराहनीय कार्य किया गया। कहा कि ग्राम विकास अधिकारियों के कई मुद्दे शासन स्तर पर लंबित हैं, जिन पर पदाधिकारियों ने चर्चा की। सरकार से उक्त मुद्दों के निराकरण मांग की। उन्होंने सरकार से ग्राम विकास अधिकारियों की खंड विकास अधिकारी पदों पर पदोन्नति करने, मनरेगा कार्यों के तहत आने वाली व्यवहारिक समस्याओं को को दूर करने हेतु पूरे जिले एक जैसी प्रक्रिया लागू करने, मनरेगा एक्ट के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर डोंगल दिये जाने की व्यवस्था की मांग की गई। मनरेगा से संबधिंत योजनाओं को प्रभावी बनाने हेतु सिंगल विंडो प्रणाली लागू करने, मनरेगा योजनाओं को संचालित वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिये जाने सहित नौ मुद्दों पर गहनता से चर्चा की गई। उन्होंने सरकार से सभी मुद्दों पर कार्यवाही की मांग की। बैठक में संरक्षक डीपी चमोली, अमन बिष्ट, विनय बहुगुणा, बीरु शाह, सुनील कलेठा, सुनील तडियाल, धनेश पालिवाल, मुकेश जोशी, भानु थपलियाल,अजयपाल महर,विनोद बिष्ट, रजनी सजवाण, विनोद चमोली, लोकेश आर्य आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *