ग्राम प्रहरियों को पांच माह से नहीं मिला मानदेय

Spread the love

विकासनगर। जौनसार बावर की त्यूणी तहसील क्षेत्र में कार्यरत ग्राम प्रहरियों को पांच माह से मानदेय न मिलने के कारण आर्थिक तंगी झेलनी पड़ रही है। परेशान ग्राम प्रहरियों ने सोमवार को एसडीएम को अपनी मुश्किलें बताईं। ग्राम प्रहरियों ने बताया कि पिछले पांच माह से मानदेय न मिलने से उन्हें आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। त्यूणी तहसील क्षेत्र के गांवों में 35 ग्राम प्रहरी हैं। ग्राम प्रहरियों को अभी तक अल्प मानदेय दिये जाने का प्रावधान है, लेकिन वह भी समय पर नहीं मिल रहा है। बताया कि ग्राम प्रहरी आजकल आर्थिक संकट में हैं। प्रहरियों को न तो मानदेय दिया जा रहा है और न ही अन्य कोई सुविधाएं दी जा रही हैं। अध्यक्ष दाताराम शर्मा, ग्राम प्रहरी रामलाल बिजल्वाण, जगदीश कुमार, सतपाल, जगवीर सिंह, सुल्तान सिंह, जयलाल, उमानंद, प्रीतम, कल्याण सिंह, महेश्वर सिंह, शूरवीर सिंह, सुनील आदि ने बताया कि लंबे समय से मानदेय भी नहीं बढ़ाया जा रहा है। तय मानदेय भी समय पर नहीं दिया जा रहा है। ग्राम प्रहरियों का कहना है कि मांगों को लेकर उच्चाधिकारियों को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उधर, एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि त्यूणी तहसील के ग्राम प्रहरियों के मानदेय के लिए सरकार से बजट की मांग की गई है। बजट आवंटित होते ही मानदेय वितरित कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *