जमरानी बांध प्रभावितों के पुनर्वास में हो रही देरी से ग्राम प्रधान आक्रोशित
हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना ने जमरानी बांध पुनर्वास को लेकर विभागीय अधिकारियों व ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की। जिसमें पुनर्वास को लेकर दर्ज 6 गांवों की 130 शिकायतों पर चर्चा की गई। ग्राम प्रधानों की राय के बाद 77 समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। 53 शिकायतों को विधिक राय के लिए भेजा गया। बैठक में पुनर्वास में हो रही देरी पर ग्राम प्रधानों ने रोष जाहिर किया। कहा कि प्रशासन पुनर्वास के कार्य शुरू करने में लेटलतीफी कर रहा है। शुक्रवार को डीएम कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में आयोजित बैठक में परियोजना से प्रभावित तिलवाड़ी, मुरकुरिया, उड़वा, गनरार, पस्तोला, पनियाबोर समेत छह गांव के ग्रामीणों की ओर से दर्ज 130 शिकायतों पर चर्चा की गई। ग्राम प्रधानों ने धारा-16 के तहत समस्याओं के समाधान की वकालत की। जमरानी बांध संघर्ष समिति के अध्यक्ष नवीन पलडिया ने डूब क्षेत्र व डूब क्षेत्र के ऊपर बने घरों को ए श्रेणी में शामिल करने की मांग की। बैठक में जिन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ उन पर अधिकारियों ने कहा कि यदि प्रशासन स्तर पर समाधान नहीं हुआ तो उन्हें संस्तुति के साथ शासन को भेजकर समाधान कराया जाएगा।