ग्राम प्रधानों ने प्रवेश तिथि बढ़ाने की मांग
नई टिहरी : ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग की प्रवेश तिथि बढ़ाने की -मांग की है। साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए बस अड्डे व तहसील से वाहनों की व्यवस्था की मांग की है। ग्राम प्रधान संगठन जिला उपाध्यक्ष अरविंद जियाल, ब्लॉक उपाध्यक्ष राधेश्याम कुकरेती की अगुवाई में प्रधानों ने गुरुवार को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया कि महाविद्यालय देवप्रयाग पैदल मार्ग पर गुलदार ने बीती 18 जुलाई को छात्र अनुराग चौहान को मार डाला। घटना के बाद भयभीत छात्र-छात्राओं का महाविद्यालय में आना लगभग बंद है। इससे कालेज में प्रवेश प्रक्रिया व काउसिलिंग प्रभावित हुई है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से गुलदार के दहशत से बने हालातों को देखते हुए प्रवेश तिथि बढ़ाने की मांग की गयी है। ज्ञापन देने वालों में प्रधान गुमान सिंह, मनवीर सिंह, ज्योति देवी, राधेश्याम कुकरेती, नन्देश्वेरी देवी, डॉ. दमयंती देवी, नरेंद्र रावत, राकेश जेठूड़ी शामिल रहे। (एजेंसी)