ग्राम प्रधानों ने एक राज्य, एक पंचायत चुनाव कराने की मांग

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : प्रधान संगठन कीर्तिनगर की सोमवार को मासिक बैठक आयोजित की गई। बीडीसी हॉल कीर्तिनगर में प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुनय कुकशाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सिंचाई, पेयजल सहित अन्य समस्याओं के निस्तारण पर चर्चा की।
बैठक में सभी ग्राम प्रधानों ने एक राज्य, एक पंचायत चुनाव कराये जाने की मांग की। प्रधान संगठन कीर्तिनगर के अध्यक्ष सुनय कुकशाल ने बताया कि उत्तराखंड में एक राज्य एक पंचायत चुनाव किए जाने को लेकर लम्बे समय से सभी संघर्षरत हैं। हरिद्वार को छोड़कर शेष 12 जनपदों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव किए जाने प्रस्तावित हैं। कहा कि यदि जल्द से मांग पर कार्यवाही नहीं होती है तो पंचायत जनप्रतिनिधि 15 जुलाई से पंचायतीराज निदेशालय में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। कहा कि कीर्तिनगर ब्लाक के सभी गांवों में बंदरो के आतंक से लोग परेशान हैं। बंदरों द्वारा फसलों का अत्यंत नुकसान किया जा रह है, लेकिन वन विभाग द्वारा बंदरों को पकड़ने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिस कारण किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने वन विभाग से जल्द से जल्द बंदरों से निजात दिलाए जाने की मांग की है। कुकशाल ने कहा कि कीर्तिनगर ब्लॉक के समस्त ग्राम पंचायतों में पानी की किल्लत बनी हुई है, लेकिन जल संस्थान और जल निगम की उदासीनता के चलते पेयजल समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रह है। कहा कि अधिकांश जगहों पर नहरों के जर्जर स्थिति में होने से किसानों को सिचांई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। नहरों की मरम्मत किये जाने को लेकर कई बार सिंचाई एवं लघु सिचांई विभाग को बताया गया है, लेकिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही अमल में नहीं लाई गयी। कहा कि जल्द ही प्रधान संगठन मामले में विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित कर समस्याओं से अवगत करवायेगा। मौके पर राजीव जोशी, बीरबल चौहान, प्रीति गोदियाल, निशा, रीना देवी, सुरजन लाल आदि प्रतिनिधि मौजूद रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *