ग्राम प्रधानों ने की मनरेगा के लंबित भुगतान की मांग
नई टिहरी। ग्राम प्रधान संगठन पदाधिकारियों ने मनरेगा के तहत हुए कार्यों में लगी सामग्री का भुगतान न होने पर रोष जताते हुए डीएम और सीडीओ को ज्ञापन सौंपकर दोनों अधिकारियों से जल्द लंबित भुगतान कराने की मांग की है। ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने कहा कि जिले में कई ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जिनमें मनरेगा के तहत विभिन्न कार्य हुए हैं। लेकिन दो वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं हो पाया है। निर्माण कार्यों के लिये ग्राम प्रधानों ने जिन फर्मों से निर्माण सामग्री खरीदी थी, भुगतान न होने की दशा में वह फर्मों को पैसा नहीं दे पाये हैं। जिसके कारण उक्त फर्म ग्राम प्रधानों को नई सामग्री भी नहीं दे रही हैं। साथ ही मनरेगा मजदूरों का भुगतान लंबित होने के कारण वह लगातार ग्राम प्रधानों पर भुगतान का दबाव बना रहे हैं। कहा ऐसी स्थिति में गांव के विकास कार्य भी बाधित हो रहे हैं।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2022/03/Project-2.pdf” title=”Project 2″] बताया ग्राम प्रधान जल्द इस संबंध में पीएमओ और ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सकार को पत्र प्रेषित करेंगे। ज्ञापन देने वालों में गब्बर सिंह नेगी, संदीप रावत, दीवान सिंह पडियार, गंभीर पंवार, मुकेश रावत, देवचंद रमोला, सुरेश राणा, मोहन डोभाल, विकास जोशी, मुकेश, बुधीदास, मालती भंडारी, बीना नेगी, गीता देवी, नीलम देवी, वीरेंद्र अग्निहोत्री आदि मौजूद थे।