मांगों को लेकर ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक कार्यालयों में तालाबंदी की
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : ग्राम प्रधान संगठन ने पंचायतों का कार्यकाल दो साल और बढ़ाने की मांग को लेकर ब्लॉक मुख्यालय कार्यालय में तालाबंदी की। संगठन ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। चेतावनी दी कि मांग पूरी नहीं होने पर जल्द उग्र आंदोलन किया जाएगा।
मंगलवार को ब्लॉक कार्यालय में तालेबंदी करते हुए ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष कमल रावत, ब्लॉक प्रमुख दीपक खुकसाल ने कहा कि वर्ष 2019 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद दो साल तक कोरोना महामारी का प्रकोप रहा, जिसमें 2 साल तक कोविड के चलते सामान्य बैठक तक नहीं हो पाई। कहा कि प्रदेश के 12 जिलों के त्रिस्तरीय पंचायत के दो वर्ष का कार्यकाल बढ़ाया जाना ऐक्ट के अनुरूप है। इस कार्यकाल के बढ़ने से भविष्य में होने वाले हरिद्वार के चुनाव भी सभी पंचायतों के चुनाव के साथ हो सकेंगे। कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव के फार्मूले को लागू करने के लिए प्रधानमंत्री भी अडिग हैं, लेकिन प्रदेश में एक राज्य एक पंचायत चुनाव राज्य बनने के 23 साल बाद भी संभव नहीं हो पाया, इसलिए एक राज्य एक पंचायत चुनाव को लेकर हरिद्वार को छोड़कर शेष पंचायतों का कार्यकाल 2 वर्ष बढ़ाया जाना लाजमी है। उन्होंने सरकार से ग्राम पंचायत का कार्यकाल 2 साल बढ़ाए जाने की मांग उठाई। इस मौके पर ग्राम प्रधान हिम्मत सिंह, हरिमोहन जुयाल, रविंद्र राणा, शंकर सिंह, नूतन रावत, राकेश रावत, उषा देवी, पूनम देवी आदि शामिल रहे।