ग्राम प्रधानों ने ब्लक कार्यालय में जड़े ताले
चम्पावत। पाटी में बुधवार को प्रधानों ने अपनी मांगों को लेकर खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में तालाबंदी कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। बुधवार को भेजें हुई ज्ञापन में एक वर्ष पूर्व की गई घोषणा में ग्राम पंचायत को आक्समिक निधि में दस हजार रुपए की देने की मांग,कोरोना काल में उत्ष्ट कार्य के लिए दस हजार रुपये देने की मांग,कोरोना काल में कार्य किये प्रतिनिधियों का कार्यकाल दो वर्ष करने को घोषणा, प्रधानों का मानदेय 3500 से 5000 रुपये देने, प्रधानों का राज्यभर में टोल फ्री, ग्रामीणों का अविश्वास प्रस्ताव वार्ड मेंबर को देकर जनता को देने, स्वास्थ्य बीमा कराने, मनरेगा की सामग्री का भुगतान, मनरेगा में 70 प्रतिशत सामाग्री और 30 प्रतिशत मजदूरी का अनुपात करने, पंचायत भवनों के निर्माण के लिए 10 लाख से बढ़ा कर 20 लाख करने, ग्राम पंचायत की खुली बैठक में प्रस्तावित कार्यों को जिला योजना में रखने सहित अनेक मांगे रखी। इस दौरान तालाबंदी करने में प्रधान दीपक भट्ट,हेम शर्मा, खीमानंद विश्वास, पुष्कर भट्ट,प्रदीप जोशी, रमेश भट्ट, रमेश मथेला, अनिल सिंह, संजय लमगड़िया आदि मौजूद रहे।