जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : थलीसैंण ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के वार्ड सदस्यों का कोरम पूरा होने के बाद ग्राम प्रधानों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
मंगलवार को विकासखंड थलीसैंण के सभागार में प्रमुख श्रीमती सुनीता रावत ने निर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। 103 ग्राम पंचायतों में से 65 ग्राम प्रधान वार्ड सदस्यों का कोरम पूरा नहीं होने से शपथ नहीं ले पाए थे। गत दिनों चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। अधिकतर ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए है। प्रमुख श्रीमती सुनीता रावत ने कहा कि ब्लॉक में समस्त 103 ग्राम पंचायत संगठित हो गई है। अब वह अपने ग्राम पंचायत के विकास कार्य कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ग्राम पंचायतों में विकास कार्य किये जायेगें। इस अवसर पर कनिष्ठ प्रमुख राजशेखर, खंड विकास अधिकारी टीकाराम कोटियाल, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) रवि शंकर नेगी सहित 65 ग्राम पंचायत प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।