जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रिखणीखाल में 61 ग्राम सभाओं के प्रधानों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान प्रधानों ने अपने क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए कार्य करने की भी बात कही।
रिखणीखाल के ब्लॉक सभागार में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। खंड विकास अधिकारी देवेश पंत व एडीओ पंचायत सुनील कोटनाला ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को उनके दायित्यों की शपथ दिलाई। खंड विकास अधिकारी देवेश पंत ने कहा कि वर्तमान में प्रखंड में 81 ग्राम सभाएं है, चुनाव के बाद अधिकांश ग्राम सभाओं में कोरम पूरा न होने से ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले पाए, जिनमें से मात्र 11 ग्रामसभाओं के ग्राम प्रधानों को ही शपथ दिलाई गई थी। कहा कि 63 ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई है, बाकी बचे हुए 7 ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी।