ग्राम चौकीदारों ने की होमगार्ड, पीआरडी की तरह मानदेय देने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पुलिस थाना क्षेत्र के अधीन ग्राम सभाओं में कार्यरत ग्रामीण सूचना तंत्र का काम कर रहे ग्राम चौकीदारों ने होमगार्ड, पीआरडी की तरह मानदेय वृद्धि व अन्य मूलभूत सुविधा, समायोजन, कार्य विस्तार हेतु प्रदेश के सीएम को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा।
ग्राम चौकीदारों ने कहा कि पिछले 18 वर्षों से निरंतर ग्राम सभाओं की निगरानी, रखवाली करते हुए तमाम आपराधिक गतिविधियों की सूचना के अलावा आपदा, कोरोना, चुनाव ड्यूटी, बोर्ड परीक्षा, मेला ड्यूटी आदि सेवाएं मात्र दो हजार मानदेय पर निभाते आ रहे हैं। ग्राम चौकीदारों ने मांग की है कि पिछले 18 वर्षों से कार्यरत ग्राम चौकीदारों को होमगार्ड, पीआरडी की तरह मानदेय वृद्धि, समायोजन, कार्य विस्तार दिया जाए। अल्मोड़ा जिले की तरह अन्य जिलों में भी मौसम अनुसार वर्दी, परिचय पत्र, स्मार्टफोन दिया जाए। अतिरिक्त कार्यों का अतिरिक्त भत्ता दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में ग्राम चौकीदार संगठन के ब्लाक अध्यक्ष मोहन ध्यानी, धीरेंद्र प्रकाश, विजयपाल सिंह, सरोजनी देवी, अनीता देवी, बालकिशन, भोपाल लाल, महिपाल सिंह आदि मौजूद थे।