पांव फिसलने से शारदा नहर में डूबा ग्रामीण, मौत
चम्पावत। धनुषपुल पर पांव फिसलने से शारदा नहर में गिरे एक व्यक्ति की डूब कर मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव नहर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। व्यक्ति की पहचान मझगांव, देवीपुरा निवासी ग्रामीण के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि व्यक्ति बुधवार को साइकिल लेकर नगर किनारे- किनारे पैदल चल रहा था कि अचानक पांच फिसल गया। घटना बनबसा से सात किमी दूर खटीमा की तरफ शारदा नगर में हुई है। शारदा बैराज चौकी प्रभारी ललित पांडेय ने बताया कि 75 वर्षीय धर्मपाल सिंह पुत्र बाबू पाल सिंह निवासी मझगांव, देवीपुरा बनबसा दोपहर को साइकिल से धनुषपुल में नहर किनारे से पैदल साइकिल लेकर गुजर रहे थे। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर शारदा नहर में डूब गए। ग्रामीण के डूबने की सूचना पुलिस को देवीपुरा के ग्राम प्रधान दीपक प्रकाश चंद ने दी। इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। काफी खोजबीन के बाद नहर किनारे कुछ दूरी पर ग्रामीण धर्मपाल का शव बरामद किया जा सका। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने ग्रामीण के शव को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल टनकपुर भेज दिया है।