तीन दिनों से कमिशनरी में धरने में बैठा ग्रामीण, नहीं हो रही सुनवाई
न्याय न मिलने से नाराज ग्रामीण ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी
अवैध कब्जा हटाने की मांग को तीन दिन से कमिश्नरी में बैठे है धरने पर
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : अपनी भूमि को सोलर प्लांट स्वामियों से बचाने को लेकर ग्रामीण तीन दिन से कमिशनरी में विगत तीन दिन से धरने पर बैठा है, लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे ग्रामीण नाराज है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिलता है तो वह भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे और जब तक न्याय नहीं मिलेगा भूख हड़ताल जारी रखेगें।
ग्रामीण महिपाल सिंह निवासी रौतेला ने बताया कि तहसीलदार, उपजिलाधिकारी, जिलाधिकारी से लेकर कमिश्नर तक गुहार लगाई, लेकिन न्याय नहीं मिला। वह गत 17 अप्रैल से कमिशनरी में धरने पर बैठे है, लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है। बता दें कि कल्जीखाल प्रखंड के ग्राम रौतेला सैण में सोलर प्लांट लगाया गया है, जिस पर ग्रामीणों के द्वारा कई बार अवैध कब्जा किये जाने को लेकर गुहार लगाईं गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि सोलर प्लांट स्वामी द्वारा कम जमीन खरीदकर अधिक जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है।