ग्रामीणों ने लगाया ऑल वेदर रोड़ पर हुए निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप
नई टिहरी। ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर ऑल वेदर रोड़ निर्माण के तहत राजमार्ग पर हुए घटिया निर्माण के खिलाफ क्षेत्र के ग्रामीणों ने कड़ा रोष जताया है। ग्रामीणों ने केंद्र सरकार से निर्माण कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की जांच किए जाने की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। गुरुवार को चंबा में क्षेत्र के ग्रामीणों ने ऑल वेदर रोड़ पर हुए निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। चंबा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश्वर बडोनी ने कहा कि ऑल वेदर रोड़ पर कार्यदायी कम्पनियों ने घटिया निर्माण किया है। जहां एक तरफ जगह- जगह ऑल वेदर रोड़ पर बने पुस्ते भरभरा कर गिर रहे हैं, वहीं जगह-जगह रोड़ का डामर उखड़ रहा है। कहा कि बोर गांव के पास राजमार्ग पर बड़े बड़े गढ्ढे पड़ चुके हैं जिससे भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों ने केंद्र सरकार से निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रोष प्रकट करने वालो में पूर्व प्रधान धर्म सिंह कैन्तुरा, बिक्रम सिंह कैन्तुरा, गम्भीर सिंह, कलम सिंह, महावीर सिंह आदि शामिल रहे।