ग्रामीणों ने मनरेगा में भ्रष्टाचार के लगाए आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुगड्डा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम गौजटा के ग्रामीणों ने सरकारी सिस्टम पर मनरेगा के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। कहा कि शिकायत के बाद भी अधिकारी मामले को लेकर लापरवाह बने हुए हैं।
गौजटा निवासी हिनसा बेगम, दीना देवी, कविता देवी ने इस संबंध में खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया। कहा कि ब्लाक की ओर से मनरेगा द्वारा गौजेटा में सुअर रोधी दीवार/ घेरबाड़ा का निर्माण कर भुगतान किया गया है। जबकि, आरटीआई में मांगी गई सूचना से प्रमाणित हुआ कि गौजटा में किसी भी तरह की कोई भी सुअररोधी दीवार/घेरबाड़ का निर्माण कार्य नहीं हुआ है। इसी तरह ग्राम बीरी-जमरगढ़ी में भी मनरेगा के तहत सुअररोधी दीवार/घेरबाड़ का निर्माण कार्य दर्शाया गया व भुगतान भी कर दिया गया। जबकि, वास्तव में उक्त दीवार/घेरबाड़ का निर्माण कार्य वन विभाग की ओर से वर्ष 2015-16 में किया गया था। दोनों प्रकरणों में ब्लाक की ओर से पूर्व में निर्मित दीवार/घेराबाड़ को मनरेगा के अंतर्गत दिखा कर सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है। वहीं, ग्राम गौजटा में वर्ष 2023-24 में कूड़ेदान का निर्माण का कार्य हुआ, जो पशुओं के पानी पीने के हौज व स्टैंड को तोड़कर बनाया गया है। उक्त कार्य में जो प्रस्ताव पारित हुआ है, उसमें जो ग्रामीणों के हस्ताक्षर दर्शाए गए हैं, वह सभी जाली हैं। प्रस्ताव में किसी भी ग्रामीण की सहमति नहीं ली गई।