जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम तोली में भूमि खरीदने वाले व्यक्ति ने ग्रामीणों को उनकी छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है। कहा कि उन्होंने नियमों के तहत ही भूमि खरीदी है। बावजूद उनके ऊपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं।
संदीप रौतेला ने कहा कि वे जयहरीखाल के मूल निवासी है, वे लैंसडौन व जयहरीखाल में होटल व्यवसाय करते हैं, उन्होंने ग्राम सभा तोली में भूमि क्रय की है, खरीदी गई भूमि की विक्रेता को पूरी धनराशि का भुगतान कर दिया है। जिसकी नियमानुसार स्टांप ड्यूटी अदाकर बकायदा रजिस्ट्री करवा दी है। लेकिन कुछ लोग मुझे बदनाम कर रहे है, तथा उपजिलाधिकारी को झूठा ज्ञापन दिया है। कहा कि उन्होंने उन्हें बदनाम करने वाले लोगों के खिलाफ मानहानि का कानूनी नोटिस भेज दिया है। कहा कि भूमि खरीद किए जाने की किसी भी जांच के लिए तैयार है।